¡Sorpréndeme!

Hoshiarpur Viral Video:MC Anmol Jain Dancing On Top Of Car|होशियारपुर में गाड़ी पर चढ़कर नाचे पार्षद

2023-02-18 5 Dailymotion

#Hoshiarpur #ViralVideo #MCAnmolJain
होशियारपुर नगर निगम कार्यालय परिसर में आम आदमी पार्टी के पार्षद अपने साथी के साथ तेज आवाज में म्यूजिक बजा गाड़ी की छत पर चढ़कर नाचने लगे। जोर-जोर से बजते पंजाबी गीतों की आवाज सुनकर निगम कर्मी भी बाहर निकल आए और पार्षद का वीडियो बनाने लगे। कार्यालय समय के दौरान वीडियो बनाने के सवाल पर वार्ड नंबर 40 के आप पार्षद अनमोल जैन का कहना है कि वे फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बना रहे हैं। क्या मैं एंजॉय करना छोड़ दूं।